निर्वाचन के कार्य में माईक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका
151 माईक्रो ऑब्जर्वर की निर्वाचन
के दौरान रहेगी पैनी नजर
मास्टर ट्रनर्स
ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण कराना है।
जिसमें माईक्रो ऑब्जर्वर सक्रिय रहें। आप अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक
सक्रियता के साथ करें। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन से संबंधित जानकारियां,
ईव्हीएम मशीन के संचालन
की जानकारियां दी गई। माईक्रो ऑब्जर्वर्स को बताया गया कि वे अपने क्षेत्र के मतदान
केन्द्रों की जानकारी रखें। नोडल अधिकारी एवं महत्वपूर्ण नंबर सभी माईक्रो ऑब्जर्वर्स
के पास उपलब्ध रहे। जहां डयूटी पर रहेंगे,
वहां की वास्तविक स्थिति
से अवगत रहें। ईव्हीएम मशीन से संबंधित एवं जानकारियां भी उन्हें दी गईं। इस दौरान
प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एन0डी0 गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण
के0डी0 सिंह मौजूद रहे।
No comments