शहडोल में उपनिर्वाचन के मद्धेनजर बैठक संपन्न
संयुक्त निर्वाचन
पदाधिकारी ने की कटनी में किये गये नवाचारों की सराहना
कलेक्टर श्री गढ़पाले
ने किया मोबाईल एप का प्रदर्शन

मतदान केन्द्रांे में मतदाताओं को
सम्मान जनक वातावरण मिलना चाहिए
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग श्री एस.एस.बंसल ने कहा है कि लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 में सभी मतदान केन्द्रों
में मतदान करने के लिये आने वाले मतदाताओं को सम्मान जनक वातावरण मिलना चाहिए। उन्होने
कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त रोषनी, शौचालयों की व्यवस्था, निःषक्त मतदाताओं के लिये
रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए तथा पेयजल की भी माकूल व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने
कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में आदर्ष
स्थिति मिलना चाहिए तथा मतदाताओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। उन्होने
कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चाहता है कि लोकतंत्र को मजबूत करने वाले मतदाताओं के साथ
सम्मान जनक व्यवहार हो। मतदान कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी पुलिस बल के अधिकारी,
कर्मचारी मतदाताओं
के साथ सम्मान जनक व्यवहार करें, मतदाताओं से षिकायतें मिलने पर उनकी षिकायतों का निराकरण करना
सुनिष्चित करें।
17 अभ्यार्थी इसलिये 2 बीयू का होगा उपयोग
श्री बंसल ने कहा कि मतदाता
सूचियों का गहनता से सभी निर्वाचन अधिकारी अध्ययन करें तथा देखें कि मतदाता सूची में
किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों में आने वाले सभी मतदाताओं
का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री
बंसल ने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के उपनिर्वाचन में 17 अभ्यर्थी हैं जिसके कारण 2 बैलेट यूनिट का उपयोग किया
जायेगा। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को इसका समुचित प्रषिक्षण
दें। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या
में प्रषिक्षित मतदान कर्मी होना चाहिए, पुलिस बल होना चाहिए। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था की भी
समीक्षा पुलिस अधीक्षकों से की। क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा
के निर्देश दिये।
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने की
कटनी में किये गये नवाचारों की सराहना
शहडोल में आयोजित आरओ मीटिंग
में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिये किये
गये नवाचारों की जानकारी भी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि जिले में जिला ई-गवर्नेंस
सोसाईटी के माध्यम से एक मोबाईल एप डेव्हलप कराया गया है। जिससे कि मतदान दिवस पर कम्युनिकेशन
प्लान की एफिशिऐंसी बढेगी। सरलता से टॉप-टू-बॉटम निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों
के मोबईल नंबर उपलब्ध रहेंगे। जिनमें एक क्लिक करकर सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क
किया जा सकेगा। इससे मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने गये मतदाता दल को भी सहयोग प्राप्त
होगा। इस पर संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0 बंसल ने तैयार कराये गये एप को उपयोगी
बताते हुए इस प्रयास की सराहना भी की। उन्होने कहा कि यह एप अन्य निर्वाचन में भी उपयोगी
सिद्ध हो सकता है। अन्य कलेक्टर्स भी इसका उपयोग करें। बैठक में उपस्थित कलेक्टर्स
द्वारा भी एप को सराहा गया।
मतदान केन्द्र पर निर्वाचन की बुलेट-टू-बुलेट
बनाई गई चेकलिस्ट को भी सराहा गया
शहडोल कलेक्टर कार्यालय के
सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मतदान केन्द्रों
पर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया कीे बुलेट-टू-बुलेट बनाई गई चैकलिस्ट के विषय
में जानकारी दी। उन्होने बताया कि 9 पेज में फांट साईज 12 में स्पष्ट बुलेट-टू-बुलेट चैकलिस्ट
हमारे द्वारा बनाई गई है। इसमें मतदान केन्द्र पहुंचने के बाद से लेकर मतदान समाप्ति
के बाद ईव्हीएम सील करने तक की सभी जानकारी सरल-सहज शब्दों में उपलब्ध है। संयुक्त
निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी चैकलिस्ट का अवलोकन किया गया। साथ ही इस प्रयास को भी
सराहा गया।
बताई एप की उपयोगिता
एप की उपयोगिता के विषय में
जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सफल निर्वाचन के लिये सही समय पर
सूचना का आदान-प्रदान एवं बेहतर संचार माध्यम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन
कई पृष्ठों की कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी व मतदान केन्द्र स्तर के अधिकारियों के
मोबाईल नंबर रख पाना संभव नहीं होता है। आवश्यकता पडने पर त्वरित ढंग से नंबर ढूंढकर
डायल करना भी मुश्किल होता है। एैसी स्थिति में हमारा यह एप पूर्णतः कारगर सहायक होगा।
एप मतलब एक प्लेटफॉर्म पर सब जानकारी


ऑफलाईन मोड पर भी कार्य करेगा मोबाईल
एप
निर्वाचन मोबाईल एप का निर्माण
ऑफलाईन मोड पर कराया गया है। इसमें मतदान केन्द्र स्तर पर मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट
समस्या को भी ध्यान में रखते हुए इस ढंग से बनाया गया है, कि नेटवर्क क्षेत्र में रहने पर संबंधित
द्वारा एक बार एप मोबाइल में इंस्टाल कर लेने पश्चात यह आफलाइन मोड में भी सटीक जानकारी
उपलब्ध कराने में सक्षम होगा ।
भविष्य में भी आ सकेगा काम
कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देशन
में बनाये गये मोबाईल एप के विषय में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ
नामदेव ने बताया कि भविष्य में होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भी एप में
व्यवस्था की गई है। आगे भी निर्वाचन समय आने पर कटनी जिले के 04 विधानसभा क्षेत्रों की सम्पूर्ण
जानकारी भी इसमे अपडेट की जा सकेगी एवं सम्पूर्ण निर्वाचन के कम्यूनिकेशन प्लान की
जानकारी हेतु इसका उपयोग किया जा सकेगा । निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान उक्त एप निर्वाचन
कार्य में लगे समस्त शासकीय सेवको के मोबाइल में इंस्टाल कराया जाएगा एवं जिले की वेबसाइट www.katni.nic.in
पर भी एप डाउनलोड
हेतु लिंक उपलब्ध कराया जाएगा ।
No comments