कटनी (8 नवंबर)-मंगलवार को शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर जिले की शामिल बड़वारा विधानसभा निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी की गई। मशीनों की एफएलसी का कार्य नोडल अधिकारी ईव्हीएम अनूप मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें जिले के तकनीकी अधिकारियों ने निर्वाचन के लिये ईव्हीएम मशीनों को तैयार किया।
No comments