निर्वाचन परिचय-पत्र तैयार करने दल गठित
कटनी (28 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा निर्वाचन कार्य में संलग्न लोकसेवकों के परिचय-पत्र तैयार करने के लिये दल का गठन किया गया है। इसमें 22 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि परिचय पत्र प्रबंधन के नोडल अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को बनाया गया है। ये सभी कर्मचारी शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। इन्हे कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 55 में उपस्थित होकर मतगणना दिनांक तक इस कार्य को निभाने के लिये निर्देशित किया गया है।
No comments