जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित
कटनी (28 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन - 2016 के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रुम कलेक्ट्रेट परिसर के उपरी तल पर स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 07622-222288 एवं 07622-221371 है।
कंट्रोल रुम के नोडल अधिकारी गौरव पुष्प ने बताया कि इस कंट्रोल रुम कक्ष का प्रभारी तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव को बनाया गया है। कंट्रोल रुम में 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।
No comments