Header Ads




लोक सभा उपनिर्वाचन की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

निर्वाचन में सजग रहकर कार्य करें- कलेक्टर
कटनी (22 अक्टूबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन 2016 के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले में निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर गढ़पाले ने पेड न्यूजकंट्रोल रूमहेल्पलाईन शिकायत कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीकर्मचारी सजग रहकर कार्य करें। शिकायत शाखा एवं कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करेगेंकोई शिकायत आती है तो तत्काल उसका निराकरण करने के लिए कार्यवाही की जाये।
कंट्रोल रूम में 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारी तैनात है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टरडॉ. सुनंदा पंचभाई और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. के.डी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फोटा संलग्न- 810-1
क्रमांक/210/810/सुनील वर्मा/दुबे/श्रीवास्तव/मिश्रा

No comments

Powered by Blogger.