Header Ads




बडवारा विधानसभा हेतु मतदान सामग्री वितरण, वापसी व मतगणना हेतु स्कूल परिसर व कक्ष अधिगृहित


कटनी (22 अक्टूबर)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन की समस्त तैयारियोंमतदान सामग्री वितरण व वापसीमतगणनाईव्हीएम मशीनों की कमिश्निंगमतगणना के लिये स्ट्रांग रुम बनाने के लिये 3 कमरोंशा. मॉडल हा. से. स्कूल बड़वारा के 3 कक्षों,आंगन व परिसर को 10 नवंबर से 24 नवंबर तक की अवधि के लिये तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है। निर्वाचन में उपयोग के दिनों को छोड़कर शेष दिवस में विद्यालय यथावत चलेगा। निर्वाचन दिवस में भी विद्यालय में कक्षायें लगाई जायेंगी।
क्रमांक/211/811/सुनील वर्मा/दुबे/मिश्रा

No comments

Powered by Blogger.