जिला पेंशन अधिकारी, नोडल अधिकारी पोलिंग पार्टी मानदेय वितरण नियुक्त
कटनी (8 नवंबर)- अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 सुनन्दा पंचभाई ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिये जिला पेंशन अधिकारी एस0के0 देवड़ा को नोडल अधिकारी पोलिंग पार्टीज मानदेय वितरण नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वित्त सेवा के अधिकारी शिवचरण श्रीवास्तव नोडल अधिकारी पोलिंग पार्टीज मानदेय वितरण थे। लेकिन इनके सेवा निवृत्त होने पर ये जिम्मेदारी जिला पेंशन अधिकारी को दी गई है।
No comments