कम्युनिकेशन प्लान पर बैठक आज
कटनी (8 नवंबर)- शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन
के अंतर्गत जिले के आने वाली बड़वारा विधानसभा में मतदान दिवस पर कम्युनिकेशन की बेहतर
व्यवस्था रहे। इस उद्वेश्य से आज बुधवार को कम्युनिकेशन प्लान पर बैठक का आयोजन किया
गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में
होगा। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव ने बताया कि बैठक में कम्युनिकेशन प्लान
मोबईल एप एंवं शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों में संप्रेषण की व्यवस्था बेहतर करने
के विषय पर चर्चा की जायेगी। बैठक में जिला अभियंता बीएसएनएल सहित जिले में कार्यरत
टेलीकॉम कंपनीज के एरिया सेल्स मैनेजर उपथित रहेंगे।
No comments