आज क्या खाया कृष्ण कुमारी ? - भोजन मेन्यू से समझौता नहीं, 3 को निलंबन का शोकाज तो 3 स्व-सहायता समूह को हटाया
कटनी (05 नवंबर)- काये दाऊ 19
तारीख को का होने है। तुमे मालूम है। अच्छा,
मालूम है,
तो न डरियो न बहकावे में आईयो वोट डालने जरुर जाईयो। कोनऊ डरावे,
धमकावे तो अधिकारियन का नंबर मतदान केन्द्र के सामने लिखो है,
तुरन्त फोन लगईयो। अधिकारी आवेंगे कार्यवाईयौ करेंगे। मत की ताकत को पहचानो,
मताधिकार का प्रयोग करो। स्थानीय बोली में नैतिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करते हुए यह संवाद कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने 9
गांवों के मतदाताओं से किया।
हुआ यूॅं,
कि कलेक्टर श्री गढ़पाले शनिवार को शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन में शामिल जिले की बड़वारा में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने और मतदान केन्द्रों की मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण करने के लिये निकले हुए थे। इस दौरान वे नन्हवाराकला 2,
नन्हवारा खुर्द,
बरछेंका,
निगहरा,
सकरीगढ़,
कुम्हरवारा,
गणेशपुर,
देवरी,
और खरहटा पहुंचे। यहां पहुंचकर कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने जहां चौपाल लगाकर मतदाताओं से चर्चा की वहीं दुकानों पर तो कहीं गुमठियों पर भी खड़े होकर स्थानीय ग्रामीणों को मतदाधिकार की ताकत भी समझाई।
रेंप बनवायें, रेलिंग भी लगवायें, बेनर भी
निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर श्री गढ़पाले बरछेंका प्राथमिक शाला पर पहुंचे। तो यहां पर रेंप की उंचाई उन्होने ज्यादा पाई। इस पर श्री गढ़पाले ने ग्राम पंचायत सचिव को रेंप को ठीक कराने अच्छे स्लेब के साथ बनवाने साथ ही रेलिंग लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रेंप की चौडाई इतनी रखें कि व्हील चेयर आसानी से निकल सके। मतदान केन्द्र में पहुंचने के लिये मतदाताओं को दिक्कत न हो। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरुकता के बेनर लगाने के भी निर्देश दिये।
काये बाहर के लोग डरा तो नहीं रहे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्रामीणों से लोकल भाषा में साफ-साफ पूछा की काये बाहर के लोग आके तुम्हे डरा तो नहीं रहे। अवैध रुप से शराब दुकान में तो नहीं मिल रही। कोई परेशान तो नहीं कर रहो। इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। हम बिना लोभ के बिना डरे मतदान करेंगे साहब।
आज क्या खाया कृष्ण कुमारी ? - भोजन मेन्यू से समझौता नहीं, 3 को निलंबन का शोकाज तो 3 स्व-सहायता समूह को हटाया
निर्वाचन गतिविधियों का निरीक्षण करने निर्वाचन क्षेत्र में निकले कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने प्राथमिक शालाओं में जहां मध्यान भोजन देखा। किचन का निरीक्षण किया। वहीं मेन्यू के अनुसार भोजन न बनाने पर तत्काल 3
शाला प्रभारियों को निलंबन का शोकाज थमाया। साथ ही तीनों ही स्व-सहायता समूह को बदलने के आदेश भी दिये। प्रकरण के अनुसार जब कलेक्टर नन्हवाराकलां पहुंचे,
तो उन्होने शनिवार का मेन्यू देखा और भोजन की जांच की। इसके बाद नन्हवाराकला खुर्द में किचिन का निरीक्षण किया जहां बेहतर साफ-सफाई पर शाला प्रभारी की प्रशंसा भी की।
इसके बाद प्राथमिक शाला निगहरा में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने स्कूल की छात्रा साधना से पूछा कि, आज क्या खाया कृष्ण कुमारी ? इस पर बच्ची ने रोटी सब्जी खाने की बात बताई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मेन्यू के अनुरुप भोजन न बनाने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तत्काल शाला प्रभारी सुखनंदी श्रीवास को निलंबन का शोकाज नोटिस जारी करने और स्वसहायता समूह को हटाने के निर्देश दिये।
माध्यमिक शाला निगहरा में भी मेन्यू के हिसाब से खाना न बनने पर शाला प्रभारी बी0एल0 केवट को उन्होने फटकारते हुए कहा कि क्या करवा रहे हैं? यदि स्वसहायता समूह मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बना रहा, तो आपने शिकायत की? एैसे नहीं चलेगा। पराठा लिखा है, तो पराठा बनना चाहिये। घर के बच्चों के लिये सब बनता है। स्कूल के बच्चों के बनाने के लिये दिक्कत है। नहीं चलेगा। स्वसहायता समूह को बदलें। शाला प्रभारी को निलंबन का शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इसी तरह सकरीगढ़ में भी मेन्यू के अनुसार भोजन न बनने पर शाला प्रभारी ब्रजराज कुमार को निलंबन का शोकाज जारी करने और स्वसहायता समूह को हटाने के निर्देश श्री गढ़पाले ने दिये।
वैरी गुड राजेश, बच्चो राजेश के लिये बजाओ ताली
दौरे में नन्हवाराखुर्द पहुंचे कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने प्राथमिक शाला की कक्षा 3 में बच्चों को पढ़ाया भी। इस दौरान उन्होने ब्लेक बोर्ड पर घटाने का एक सवाल लिखा। जिसमें 653 में से 429 घटाना था। यह सवाल हल करने की बात उन्होने बच्चों से की। इस पर राजेश आया और उसने कुछ ही देर में सवाल का सही हल किया। इस पर कलेक्टर ने राजेश की पीठ थपथपाई, हाथ मिलाया और कहा वैरी गुड राजेश। बच्चो राजेश के लिये तालियां बजाओ।
No comments