बड़वारा पहुंचे संभागायुक्त श्री बामरा
स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण, निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
इसी के मद्धेनजर गुरुवार को औचक रुप से संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा बड़वारा पहुंचे। बड़वारा में वे सीधे मॉडल स्कूल आये। यहॉं पर उन्होने सर्वप्रथम बनाये गये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान सामग्री वितरण और मतगणना की तैयारियों का पूरा प्लान उन्हें बताया। वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी की कार्य योजना भी उन्हें बताई। इस दौरान संभागायुक्त श्री बामरा ने कलेक्टर एवं एसपी को आवश्यकता अनुरुप प्रॉपर बेरिकेटिंग कराने की बात भी उन्होने कही।
गौरतलब है कि बड़वारा विधानसभा के 278 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा 19 नवंबर को मताधिकार का उपयोग किया जायेगा। सभी ईव्हीएम मशीनें स्ट्रांग रुम में रखी जायेंगी। स्ट्रांग रुम की चौबीसों घंटे मॉनीटरिंग के लिये 4 सीसीटीव्ही कैमेरे भी लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर के लिये पृथक रुम की व्यवस्था के साथ ही आईटी सुविधाओ से लैस कंट्रोल रुम भी बनाया जायेगा। वहीं संचार प्रतिनिधियों के लिये मीडिया कक्ष भी स्थापित किया जायेगा।
सामग्री वितरण स्थल का भी किया निरीक्षण
No comments