Header Ads




बड़वारा पहुंचे संभागायुक्त श्री बामरा

स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षणनिर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
कटनी (03 नवंबर)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये 19 नवंबर को मतदान होना है। वहीं मतदगणना 22 नवंबर को होगी। लोकसभा क्षेत्र शहडोल में जिले की बड़वारा विधानसभा भी शामिल है। पहली बार कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में मतदान सामग्री वितरण और मतगणना का कार्य बड़वारा में स्थित मॉडल स्कूल से होना है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूण रुप से सुगमता के साथ संपन्न होइसके लिये प्रशासकीय अमले द्वारा तत्परता के साथ तैयारी की जा रही है।
      इसी के मद्धेनजर गुरुवार को औचक रुप से संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा बड़वारा पहुंचे। बड़वारा में वे सीधे मॉडल स्कूल आये। यहॉं पर उन्होने सर्वप्रथम बनाये गये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान सामग्री वितरण और मतगणना की तैयारियों का पूरा प्लान उन्हें बताया। वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी की कार्य योजना भी उन्हें बताई। इस दौरान संभागायुक्त श्री बामरा ने कलेक्टर एवं एसपी को आवश्यकता अनुरुप प्रॉपर बेरिकेटिंग कराने की बात भी उन्होने कही।
      गौरतलब है कि बड़वारा विधानसभा के 278 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा 19 नवंबर को मताधिकार का उपयोग किया जायेगा। सभी ईव्हीएम मशीनें स्ट्रांग रुम में रखी जायेंगी। स्ट्रांग रुम की चौबीसों घंटे मॉनीटरिंग के लिये 4 सीसीटीव्ही कैमेरे भी लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर के लिये पृथक रुम की व्यवस्था के साथ ही आईटी सुविधाओ से लैस कंट्रोल रुम भी बनाया जायेगा। वहीं संचार प्रतिनिधियों के लिये मीडिया कक्ष भी स्थापित किया जायेगा।
सामग्री वितरण स्थल का भी किया निरीक्षण

     स्ट्रांग रुम के निरीक्षण के बाद संभागायुक्त ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान मतदान सामग्री वितरण और वापसी के लिये बनाई गई कार्य योजना की जानकारी कलेक्टर द्वारा उन्हें दी गई। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हे बताया कि इस बार मतदान दलों की सुविधा के लिये टेबिलों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही प्रत्येक टेबिल पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। 

No comments

Powered by Blogger.